
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी
स्थान-:- लालकुऑं
बकरीद त्यौहार के मौके पर आज पीस अमन कमेटी की बैठक लालकुऑं कोतवाली में आयोजित की गई जिसमें कई अधिकारियों को पहुंचना था लेकिन जल संस्थान सहित कई विभागों के अधिकारी बैठक में नही पहुंचे जबकि विधुत विभाग जेई ने मौके पर पहुंच कर क्षेत्रवासियों की समस्यायों को सुना एवं त्वरित कार्यवाही का भरोसा देते हुए बकरीद त्यौहार पर विधुत व्यवस्था सुचारू रखने का आश्वासन दिया ।

वही बैठक में रोशन मस्जिद के सदर गुड्डू खालिद बेग ने बताया कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में प्रातः से ही टैंक के माध्यम से जल की व्यवस्था कराई जाये जिससे सफाई व्यवस्था ठीक रखी जा सके साथ ही लाईन पार संजय कॉलोनी में सफाई का ध्यान रखते हुए कूड़े करकट को उठाने की बात कही।

वही पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने कहा कि कई विभागों को बैठक में पहुँचने की सूचना दी गई थी इस संदर्भ में इंस्पेक्टर जानकारी लेंगे । उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार खुले में कही भी कुर्बानी नही करें साथ ही पशुओं के अवशेष के निस्तारण की व्यवस्था करते हुए सौहार्दपूर्ण तरीके से बकरीद मनाये ।

