अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर चंपावत पुलिस ने मिनी मैराथन सहित कई कार्यक्रमों का किया आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर चंपावत पुलिस ने मिनी मैराथन सहित कई कार्यक्रमों का किया आयोजन

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान: चंपावत

नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान व अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के निर्देश पर चंपावत जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों व युवाओं को नशे के प्रति जागरूक किया अभियान के तहत एसपी के निर्देश पर जिले के टनकपुर में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया मैराथन में क्षेत्र के छात्र-छात्राओं व लोगों ने नशे के खिलाफ दौड़ लगाई एसपी पिंचा के द्वारा दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

इसके अलावा जिले के चंपावत ,लोहाघाट व बनबसा क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की नशे के विरुद्ध पेंटिंग ,भाषण व निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में अब्बल आए छात्र-छात्राओं को एसपी के द्वारा सम्मानित किया गया एसपी पिंचा ने कहा अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस तथा नशा मुक्त भारत पखवाड़े के तहत चंपावत पुलिस ने जिले में कई जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं को नशे से दूर रहने तथा लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया

एसपी ने कहा पुलिस का यह अभियान काफी सफल रहा उन्होंने कहा अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों व युवाओं को नशे से दूर रखना तथा मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाना है जिसके लिए चंपावत पुलिस लगातार अभियान चला रही है तथा लोगों व युवाओं को जागरूक कर रही है तथा जिले में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कड़ी कार्यवाही करी जा रही है