पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से पंचेश्वर में सरयू व महाकाली नदी आई उफान पर प्रशासन अलर्ट

पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से पंचेश्वर में सरयू व महाकाली नदी आई उफान पर प्रशासन अलर्ट

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान:लोहाघाट

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा पर पंचेश्वर में बहने वाली महाकाली व सरयू नदियां उफान में आ गई है नदियों के अचानक बढ़े जलस्तर व बारिश के रेड अलर्ट के बाद चंपावत प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से नदियों के किनारे ना जाने तथा सुरक्षित स्थानों में रहने के आदेश जारी किए हैं तथा टनकपुर बनबसा बैराज को भी अलर्ट जारी किया है

मालूम हो पंचेश्वर में महाकाली व सरयू नदी का संगम होता है जिसके बाद नदियों का जलस्तर काफी बढ़ जाता है बारिश के चलते दोनों नदिया काफी उफान में है जिस कारण नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है अभी नदियों के जलस्तर में और वृद्धि होने की पूरी संभावना है प्रशासन नदियों के जल स्तर पर नजरें बनाए रखे हुए हैं तथा प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से इन नदियों में होने वाली राफ्टिंग व एंग्लिंग को भी बंद करवा दिया गया है