शनिवार नैनीताल जिले के वेताल घाट , लालकुआ , कालाढूंगी तथा हल्दवानी के नौ सौ युवाओं ने लगाई दौड

शनिवार नैनीताल जिले के वेताल घाट , लालकुआ , कालाढूंगी तथा हल्दवानी के नौ सौ युवाओं ने लगाई दौड

रिपोर्टर – संजय

स्थान -रानीखेत

सेना के सोमनाथ मैदान में अग्निवीर भर्ती जारी है। शनिवार नैनीताल जिले के वेताल घाट , लालकुआ , कालाढूंगी तथा हल्दवानी के नौ सौ युवाओं ने दौड लगाई।


दौड में शामिल होने के लिए युवा लगभग ढाई तीन बजे से मैदान के बाहर पहुंच गये थे। सेना, पुलिस तथा प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं।

रविवार धारी, कोश्या कुटोली, नैनीताल, और रामनगर के युवा अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे।