ब्रेकिंग न्यूज-पहाड़ी क्षेत्रों में रात से हो रही भारी बारिश के चलते चंपावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम मेले के मार्ग में आया पहाड़ी नाले का मलबा यातायात हुआ बाधित,

ब्रेकिंग न्यूज-पहाड़ी क्षेत्रों में रात से हो रही भारी बारिश के चलते चंपावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम मेले के मार्ग में आया पहाड़ी नाले का मलबा यातायात हुआ बाधित,

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

स्थान:चंपावत

पहाड़ी क्षेत्रों में रात से हो रही भारी बारिश के चलते चंपावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम मेले के मार्ग में आया पहाड़ी नाले का मलबा यातायात हुआ बाधित,

टनकपुर से पूर्णागिरि जाने वाले मार्ग में बहने वाला पहाड़ी बांटनागाड़ नाला आया उफान पर नाले से बड़ी मात्रा में मलवा आने लगभग सुबह 4:00 से टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग हुआ बाधित,

मां पूर्णागिरी के दर्शन करने हेतु धाम जाने वाले यात्रियों के वाहन रास्ता कट जाने की वजह से जहां के तहां फंस गए हालात को देखते हुए तीर्थ यात्रियों एवं टैक्सी ड्राइवरों ने स्वयं प्रयास कर बमुश्किल निकालें नाले में फंसे वाहन।