अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार।

अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार।

रिपोर्ट – राजू सहगल।

स्थान -किच्छा।

पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में अवैध चाकू लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि अपराध गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सक्रिय अपराधियों को चिन्हित करने तथा उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि निर्देश के क्रम में थाना पुलिस की टीम द्वारा लगातार वाहन चेकिंग, सत्यापन अभियान एवं क्षेत्र में गश्त कर अपराधियों को चिन्हित करते हुए

उनके विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। भट्ट ने बताया कि पुलिस टीम ने सिरौली कला स्थित रेलवे क्रॉसिंग के निकट गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे वार्ड नंबर 18, थाना पुलभट्टा निवासी आसिफ नामक युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी आसिफ के पास से एक अवैध चाकू बरामद कर लिया। पूछताछ में आसिफ ने पुलिस को बताया कि उसके द्वारा लोगों को डराने एवं धमकाने के लिए चाकू रखा गया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के साथ हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह एवं पुलिसकर्मी महेंद्र सिंह बिष्ट शामिल रहे।