
रिपोर्टर -धर्मेंद्र सिंह
स्थान -मसूरी
पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण झड़ी पानी फॉल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है लेकिन मूलभूत सुविधायें ना होने के कारण यहां आने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर झड़ी पानी फॉल को विकसित करने के लिए हालांकि नगर पालिका द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन आरक्षित वन क्षेत्र होने के कारण यहां पर विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं इसको लेकर नगर पालिका द्वारा वन विभाग से भी पत्राचार किया गया है साथ ही पालिका द्वारा यहां पर चेंजिंग रूम और एक कैंटीन खोलने का भी प्रस्ताव लाया गया है जिससे इस क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही सुचारू रूप से हो पाएगी साथ ही यहां के स्थानीय लोगों को भी रोजगार उपलब्ध हो पाएगा लेकिन प्रचार प्रसार की कमी के कारण मसूरी में आने वाला पर्यटक यहां तक नहीं पहुंच पाता है बहुत कम लोगों को ही इस फाल की जानकारी है प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर इस फाल में आने वाला पर्यटक फिर यहां आने की तमन्ना रखता है

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि झड़ीपानी फॉल को विकसित करने के लिए नगर पालिका प्रयासरत है लेकिन यह क्षेत्र प्राकृतिक है और इसमें किसी भी प्रकार की छेड़खानी नहीं की जानी चाहिए लेकिन नगर पालिका पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर यहां पर चेंजिंग रूम और एक कैंटीन का निर्माण करवाएगी उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा मार्ग का रखरखाव और मरम्मत का कार्य किया जा रहा है
वही स्थानीय सभासद सुरेश थपलियाल ने बताया कि झड़ीपानी फॉल मैं पर्यटकों आवाजाही बनी रहती है इसके सुधारी करण के लिए नगर पालिका प्रयासरत है और बहुत जल्द इसका सौंदर्यकरण किया जाएगा

वही झड़ी पानी फॉल में आए पर्यटक राहुल गुप्ता ने बताया कि झड़ीपानी फॉल बेहद आकर्षक है और यहां का पानी भी स्वच्छ है उन्होंने कहा कि इस पर्यटक स्थल को और विकसित किया जाना चाहिए
वही पर्यटक पवन गुप्ता ने कहा कि झड़ीपानी फॉल के प्रचार प्रसार के लिए स्थानीय प्रशासन को और अधिक कार्य करना चाहिए ताकि यह अनछुआ पर्यटक स्थल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके

