पुलिस ने चलाया नशा मुक्त देवभूमि अभियान, निकाली जागरूकता रैली

पुलिस ने चलाया नशा मुक्त देवभूमि अभियान, निकाली जागरूकता रैली

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

स्थान: लोहाघाट

एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत और नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों व जीजीआईसी लोहाघाट की एनसीसी कैडेट्स ने लोहाघाट नगर के लोगों को नशे के प्रति जागरूक करते हुए जागरूकता रैली निकाली एसओ खत्री ने कहा अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं और लोगों को नशे से दूर रखना है उन्होंने कहा नशा समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है

जिससे युवा पीढ़ी को बचाना है वही एनसीसी कैडेट्स ने भी युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की उन्होंने कहा युवा पीढ़ी तेजी से नशे की ओर बढ़ी है जो की चिंतनीय विषय है रैली में नारों के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स ने युवाओं व नगरवासियों को नशे से दूर रहने की अपील करी तथा नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का संदेश दिया रैली में लेफ्टिनेंट हेमंती भट्ट, कांस्टेबल अशोक पुरी एनसीसी कैडेट्स शामिल रहे