
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
स्थान: लोहाघाट
उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता सप्ताह के तहत नगरपालिका लोहाघाट द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान में रविवार को सांसद अजय टम्टा ने प्रतिभाग करते हुए लोहाघाट नगर की सड़कों में झाड़ू लगाते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा स्कूली बच्चों और नगर के लोगों के द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली में शामिल हुए

तथा लोगों से नगर व ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की वही पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा स्वच्छता सप्ताह के तहत लोहाघाट नगर पालिका के द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने लोगों से कूड़े को कूड़ा वाहन में ही डालने की अपील करी अभियान में भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, सुभाष बगोली ,जीवन गहतोड़ी ,राजू गरकोटी ,सचिन जोशी, पीएलबी रेनू गरकोटी ,राजीव मुरारी सहित कई लोग शामिल हुए

