
रिपोर्टर -संजय कुंवर
स्थान -जोशीमठ
एक ओर जहां जोशीमठ नगर में आजकल स्वच्छता पखवाड़ा युद्ध स्तर पर चल रहा है,वहीं दूसरी और नगर के मुख्य बाजार में नन्दा देवी तिराहे पर खुले आम लीकेज सीवर और नाली में बहते सीवर से आसपास के दुकानों में दुर्गन्ध के मारे जीना मुहाल ही गया है, सड़क पर बह रहे

गंदे सीवर के पानी से व्यापारियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है,और इससे प्रदूषण का खतरा भी बन गया है, वहीं राहगीरों को भी यहां मुंह ढक कर चलना पड़ रहा है,

स्थानीय दुकानदारों ने इस बावत जल्द इस लीकेज सीवर से निजात दिलाने हेतु नगर पालिका जोशीमठ से गुहार लगाई है,

