
रिपोर्टर -धर्मेंद्र सिंह
स्थान -मसूरी
भारी उद्योग मंत्री डाॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की अध्यक्षता में भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) की हिंदी सलाहकार समिति की 7वीं बैठक उत्तराखंड के मसूरी में संपन्न हुई बैठक के दौरान भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में हिंदी विश्व फलक पर स्थापित हो गई है प्रधानमंत्री विश्व मंच पर अपनी बात हिंदी में ही रखते हैं इससे विश्व स्तर पर हिंदी का प्रचार-प्रसार हुआ है और अब सरकारी कामकाज में हिंदी का उपयोग लगातार बढ़ रहा है खासकर, पिछले नौ वर्षों में केंद्र सरकार के कार्यालयों में हर स्तर पर हिंदी का काम जितना बढ़ा है,

उतना पहले कभी नहीं रहा केंद्रीय मंत्री डाॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि वास्तव में यह हिंदी का अमृतकाल है और मुझे इस बात का गर्व है कि मैं इस दौर का हिस्सा हूं पत्रकारों से वार्ता करते हुए भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि भारत के संविधान में राजभाषा नियमावली के तहत हर विभागों में हिंदी समितियां बनाना आवश्यक है और इसी के तहत सभी विभागो के अंदर हिंदी सलाहकार समिति बनाना आवश्यक है भारी उद्योग मंत्रालय के सभी विभागों में उच्च स्तर पर हिंदी सलाहकार समिति की बैठक मसूरी में संपन्न हुई है जिसमें भारी उद्योग मंत्रालय के सभी उपखंड के अधिकारियों ने अपनी अपनी रिपोर्ट पेश की और जिसमें सभी लोगों द्वारा विभागों में कार्य में हिन्दी भाषा को बेहतर तरीके से प्रयोग में लाया जा रहा है वही हिंदी को क्षेत्रीय भाषाओं को बल दिये जाने पर चर्चा भी की गई

