पुरोला में भारी पुलिस बल तैनात दो सीओ एवं एक एडिशनल एसपी तैनात

पुरोला में भारी पुलिस बल तैनात दो सीओ एवं एक एडिशनल एसपी तैनात

रिपोर्ट-दीपक नौटियाल

स्थान -उत्तरकाशी

जिलाधिकारी उत्तरकाशी, अभिषेक रुहेला एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी अध्यक्षता मे प्रेस वार्ता आहूत की गयी जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत पुरोला में आज 14 जून से 19 जून 2023 तक धारा 144 लागू कर दी गयी है। इस दौरान वहां पर 05 लोगों से ज्यादा को एक स्थान पर इकट्ठा होने की अनुमति नहीं रहेगी। वर्तमान स्थिति को देखते हुये वहां पर प्रशासन व पुलिस बल बढा दिया गया है। जिला पुलिस-प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाये हुये है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा बताया गया

कि सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुरोला अतिरिक्त पुलिस बल व पीएसी तैनात कर दी गयी है। नाईट चैकिंग व गश्त बढ़ा दी गयी है। क्षेत्र में ड्रोन व कैमरों के माध्यम से विडियोग्राफी भी की जा रही है। यदि कोई धारा 144 का उलंघन या कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। कृपया सभी लोग कानून एवं शान्ति व्यवस्था को बनाये रखें। सभी कानून प्रिय एवं सम्भ्रान्त नागिरक कानून एवं शान्ति व्यवस्था को कायम रखने के लिये आगे आयें।