
रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट
स्थान: लोहाघाट
लोहाघाट में हुई वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सांसद अजय टम्टा पर क्षेत्र व कार्यकर्ताओं की अनदेखी व उपेक्षा करने का गंभीर आरोप लगाया भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कहा अपने 9 साल के कार्यकाल के दौरान सांसद टम्टा ने लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी कार्य नहीं किए ना ही वह क्षेत्र के भ्रमण पर आते हैं कार्यकर्ताओं ने कहा सांसद के द्वारा लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाती रही है जिसका असर पार्टी को 2024 लोकसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है

क्योंकि सांसद से क्षेत्र की जनता काफी नाराज है कार्यकर्ताओं ने कहा सांसद की किस उपलब्धि को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जनता से वोट मांगने जाएंगे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने कहा सांसद टम्टा को अपनी कार्यप्रणाली पर बदलाव लाना पड़ेगा भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस बात की शिकायत भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी विकास शर्मा से करी वहीं क्षेत्र की जनता में भी सांसद टम्टा के खिलाफ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है लोगों ने कहा वह सांसद की शक्ल तक भूल चुके हैं सांसद टम्टा अपनी उपलब्धियों में पीएम मोदी के ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट को गिनाते हैं उनके द्वारा क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किए गए ना ही वे कभी क्षेत्र के दौरे पर नजर आते हैं ना ही जनता से कभी मिलते हैं

लोगों ने कहा सांसद सिर्फ पीएम मोदी के नाम पर जीतते हुए आ रहे हैं उनकी अपनी खुद की कुछ भी उपलब्धि नहीं है लोगों ने कहा अगर 2024 में अजय टम्टा लोकसभा के दावेदार बनते हैं तो उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा बार-बार पीएम मोदी के नाम पर जनता उन्हें वोट नहीं करेगी वही भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता की शिकायत को हाईकमान और सांसद टम्टा तक पहुंचाया जाएगा उन्होंने कहा सांसद जरूर क्षेत्र के दौरे पर आएंगे अभी एक वर्ष का समय बचा हुआ है क्षेत्र भ्रमण के दौरान वे लोगों से मिलेंगे कुल मिलाकर चंपावत जिले में सांसद अजय टम्टा के खिलाफ इस समय जनता का काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है जो कि 2024 में भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है

