यमनोत्री धाम के पैदल मार्ग में फैला कीचड़ विधायक ने कहा यात्रियों की सुविधाओं के लिए नहीं हुए हैं काम

यमनोत्री धाम के पैदल मार्ग में फैला कीचड़ विधायक ने कहा यात्रियों की सुविधाओं के लिए नहीं हुए हैं काम

रिपोर्टर -दीपक नौटियाल

स्थान -उत्तरकाशी

चारधाम यात्रा चरम पर है एवं सूवे के मुख्यमंत्री स्वयं जनपद उत्तरकाशी में दोनों धामों की व्यवस्था को देख चुके हैं पर इसके उल्ट यमनोत्री धाम में यात्रियों के लिए बने पैदल मार्ग पर कीचड़ ही कीचड़ फैल रखा है

यात्री घोड़े खच्चर पर भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि जिस मार्ग पर वह चल रहे हैं वहां कीचड़ ही कीचड़ फैल रखा है कार्यदाई संस्था जिलापंचायत पर्यटन विभाग मौन साधे हुए हैं आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं

कि जिस जगह पर जानवर नहीं चल सकता वहां इंसान कैसे चल रहा होगा ऐसे में विधायक भी लाचार दिख रहे हैं और जिला प्रशासन की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं

जिला प्रशासन ने एक सप्ताह का टाइम रूट को ठीक करने के लिए दिया है पर सवाल ये उठता है कि चार धाम यात्रा के पहले धाम में इस अवस्था का जिम्मेदार कौन है