गंगोत्री धाम में स्वच्छता अभियान

गंगोत्री धाम में स्वच्छता अभियान

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं-

रिपोटर -महावीर सिंह राणा

स्थान -उत्तरकाशी

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मां गंगा जी के गांव गंगोत्री में  गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड द्वारा चलाया गया संयुक्त वृहद गंगा स्वच्छता अभियान । दिलाई गई गंगा शपथ । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मां गंगा जी के गांव गंगोत्री में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा घाट पर  गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड ने ITBP महिडांडा की 35 वीं वाहिनी के जवानों,और सीमा सड़क संगठन  ,

वन विभाग गंगोत्री नेशनल पार्क के वन कर्मियों, गंगोत्री नगर पंचायत गंगोत्री के  कर्मचारियों , जिला प्रशासन वा  मंदिर समिति गंगोत्री के कार्यकर्ताओं के साथ मां गंगा स्नानघाट पर दो दर्जन बोरे कूड़ाकरकट एकत्रित किया और देश विदेशों के यात्रियों से गंगा में कूड़ा न डालने की अपील की गई । गंगा जी में विसर्जित किया गए वस्त्रों, पुराने कपड़ों वा प्लास्टिक की खाली बोतलों, चूड़ी बिंदी लिपिस्टिक आदि के 12 बोरे एकत्रित किया गए।।

नदी की बीच धारा में फंसे वस्त्रों को लंबे लंबे हुक लगे बांस से किनारे खींचा गया। जो नहीं निकले उन वस्त्रों को काटकर निकाला गया।।