उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- जसवीर सिंह
स्थान- लक्सर

लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सचिव के पद के लिए शनिवार को पहले मतदान और फिर मतगणना की गई। अध्यक्ष पद विकास चौधरी उपाध्यक्ष पद जोहर सिंह तथा सचिव पद पर मुकेश ने बाजी ने जीत हासिल की।

लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन में 7 जनवरी से नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया चल रही थी। इसमें सह सचिव पर प्रवेश कुमार, कोषाध्यक्ष पर इकराम अली, पुस्तकालयाध्यक्ष पर नीरज कुमार तथा आय व्यय निरीक्षक पर सरताज हसन के अलावा कार्यकारिणी सदस्य के पांच पद पर दीपक कुमार, अरुण कुमार, अंकित तोमर, राजवीर सिंह व दीपांकर कौशिक का एक, एक नामांकन आने से इनके निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा पहले ही हो गई थी। जबकि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव के लिए दो दो प्रत्याशी थे। शनिवार सुबह मुख्य चुनाव आयुक्त जयपाल सिंह व सहायक चुनाव आयुक्त राजकुमार चौधरी, नरेंद्र सिंह की निगरानी में इन तीनो पद पर सुबह 10 से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान और फिर मतगणना की गई। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 52 वोट से विकास पंवार, उपाध्यक्ष पर 8 वोट से जौहर सिंह और सचिव पद पर 26 वोट से मुकेश कुमार चुनाव जीते हैं।

