उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर- लक्ष्मण बिष्ट
स्थान- लोहाघाट

पिछले 3 महीने से बारिश ना होने के कारण जिले के पर्वतीय क्षेत्र के किसानों की फसल पूरी तरह से सूख चुकी है किसानों ने सरकार व प्रशासन से जिले के पर्वतीय क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया किसानों ने कहा कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। शनिवार को जिला किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष नवीन करायत के नेतृत्व में किसानों ने ब्लाक कार्यालय लोहाघाट में क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग पर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन महीने से बारिश न होने के कारण गेहूं, मटर और अन्य मौसमी फसलें पूरी तरह सूख चुकी हैं। क्षेत्र में सिंचाई की पूरी व्यवस्था न होने के कारण किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है।

उन्होंने कहा पर्वतीय क्षेत्र के किसान विपरीत परिस्थितियों मे साल भर हाड़तोड़ मेहनत कर वह खेती करते हैं। ऐसे में जंगली जानवरों, आपदा ,पाले और सूखे की मार से किसान कृषि ऋण भी नहीं चुका पा रहे हैं। पहाड़ के किसानों की हालत दयनीय हो चुकी है। सूखे से फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है उन्होंने सरकार से पर्वतीय क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों की फसल बीमा की राशि को बढ़ाने व कृषि ऋण को माफ करने की मांग करी।

किसानों ने कहा अगर सरकार ने किसानों की मांग पर गौर नहीं किया तो वह उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे किसानों ने कहा सूखे के कारण क्षेत्र की प्रमुख नकदी फसल आलू की बुवाई तक नहीं कर पाए हैं। इस मौके पर गंगा दत्त जोशी, राजेन्द्र राय, जितेन्द्र राय, चन्द्र दत्त जोशी, रधुवर मुरारी, अशोक मुरारी, दिनेश पांडेय, सतीश बगौली, हिमांशु बगौली, पंकज बगौली, जितेन्द्र पुनेठा, कैलाश जोशी आदि किसान मौजूद रहे।

