आंधी तूफान में एक वाहन के ऊपर गिरा भारी पेड़, गनीमत रही नहीं हुई कोई जनहानि

आंधी तूफान में एक वाहन के ऊपर गिरा भारी पेड़, गनीमत रही नहीं हुई कोई जनहानि

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – ललित जोशी

स्थान – नैनीताल

सरोवर नगरी नैनीताल में देर शाम आये आंधी तूफान से एक वाहन के ऊपर पेड़ गिर गया। अलबत्ता कोई जनहानि नही हुई। जिसके चलते विधुत, व पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। सड़क पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया था। जिसके चलते प्रशासन के लोगों ने देर रात ही पेड़ को काटकर वाहनों के आने जाने के लिए मार्ग खोल दिया।

बता दें सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास देर शाम से ही आंधी तूफान का दौर शुरू हो गया । जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आंधी तूफान के चलते कई लोगों के घरों की छत भी उखड़ गई। ऊँचाई वाले स्थानों पर विधुत व्यवस्था भंग होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई।

आंधी तूफान के साथ बारिशों की आड़ी तिरछी बौछार भी पड़ रही थी। नैनीताल में पर्यटक भी अपने होटल के कमरे में दुबके रहे। माल रोड बिरान हो गई कुछ ही लोग इधर उधर आते जाते दिखाई दिये। यहां बता दें कही से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार नही मिला है। आज अभी मौसम समान्य नजर आ रहा है,पर बादलों से आसमान घिरा हुआ है।