अवैध निर्माण कार्य होने पर भी विभाग प्राधिकरण खामोश

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना

स्थान- हल्द्वानी

हल्द्वानी शहर में इन दिनों खुलेआम अवैध निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है| लगातार सील होने के बावजूद भी अवैध निर्माण किए जा रहे हैं| प्राधिकरण बिल्कुल खामोश बैठे हैं| जब की पूरी जानकारी विभाग प्राधिकरण को है| विभाग प्राधिकरण की मिलीभगत से होता है| सारा खेल हम आपको बता दें रामपुर रोड हो बरेली रोड हो या हो काठगोदाम का एरिया यहां पर अवैध निर्माण जोरों पर चल रहे हैं| जबकि प्राधिकरण विभाग के द्वारा बताया गया था|

कि कोई भी निर्माण करते समय नक्शे 5 की प्रतिलिपि लगाएं लेकिन किसी भी प्रकार का कोई भी नक्शा पास नहीं हो रहा है| और बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण किए जा रहे हैं| प्राधिकरण का विभाग मिलीभगत से चल रहा है| खेल जबकि प्राधिकरण विभाग सील कर देता है| उसके बावजूद भी कार्य हो जाते हैं| पूरी मिलीभगत से हो रहा है खेल|