ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955




रिपोर्टर- दीपक नोटियाल
स्थान – उत्तरकाशी
जिलापंचायत अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी के बल पर, चिन्याली सौड़ में एक विशाल जन सभा का आयोजन कर, विरोधियों को दिखा दिया है कि वह टिकट की दौड़ में सबसे आगे है । पूर्व सीएम हरीश रावत और गणेश गोदियाल सभा के मुख्य अतिथि रहें। वहीं हरीश रावत ने दीपक विज्लवाँण को इस सीट के लिए सबसे बड़ा उम्मीदवार् घोषित किया ।

इस पर गणेश गोदियाल ने कहा कि अगर यह सीट दीपक ने जीत ली, तो गंगोत्री ओर यमुनोत्री से कांग्रेस को कोई नही हरा सकता । वहीं दीपक विज्लवाँण का कहना है,,, कि पार्टी का आदेश वह तन मन से पूरा करेंगे। और जो भीड़ आज दिख रही है इससे यह साबित होता है कि जनता उनके साथ है । इस अवसर पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने ढ़ोल बजाकर दीपक विज्लवाँण के समर्थन में लोगों को साथ रहने का ऐलान किया ।

साथ ही उन्होंने दीपक की तारीफ करते हुए कहा कि दीपक जैसे नेता सदियों में एक बार आते हैं और जब वह निर्दलीय जिलापंचायत चुनाव जीत सकते हैं, तो वह उनके व्यक्तित्व की देन है। आगामी विधानसभा में वह रिकोर्ड तोड़ वोटों से जीतेंगे ।

