
स्थान – लोहाघाट (चंपावत)
ब्यूरो रिपोर्ट

लोहाघाट ब्लॉक सभागार में बुधवार को ब्लॉक प्रमुख महेंद्र ढेक की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों और बड़ी संख्या में ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया।


बैठक में जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार की मौजूदगी में पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी सड़क, बिजली, पेयजल, पैदल मार्ग, सोलर लाइट, स्कूल, चिकित्सा और साइलेज से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। प्रतिनिधियों ने विभिन्न जन समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी बैठकों का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं को समयबद्ध तरीके से हल करना है।


डीएम ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर लें और उनके निस्तारण में कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने पहली बैठक के आयोजन पर ब्लॉक प्रमुख और समस्त पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई भी दी।

जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि गांवों के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं और उनके सहयोग से ही योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सकता है। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक प्रमुख महेंद्र ढेक ने क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक के सफल आयोजन पर जिलाधिकारी चंपावत, सभी विभागीय अधिकारियों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, जिला पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यों से आह्वान किया कि वे आपसी समन्वय से अपने-अपने क्षेत्रों के विकास के लिए कार्य करें, जिसमें ब्लॉक स्तर से उन्हें पूरा सहयोग दिया जाएगा।
बैठक में एडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी, एसडीएम नीतू डांगर, वीडीओ कविंद्र रावत सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

