हल्द्वानी में 10 साल के मासूम की निर्मम हत्या, गिरफ्तारी न होने पर काठगोदाम थाने का घेराव

हल्द्वानी में 10 साल के मासूम की निर्मम हत्या, गिरफ्तारी न होने पर काठगोदाम थाने का घेराव

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पुलिस से हुई नोकझोंक

रिपोर्टर – पंकज सक्सेना

हल्द्वानी, 6 अगस्त
गोलापुर क्षेत्र में 10 वर्षीय अमित मौर्या की जघन्य हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बच्चा सोमवार से लापता था और मंगलवार को उसका शव एक गड्ढे में दबा मिला।

सिर और दाहिना हाथ काटे हुए थे। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक न तो आरोपियों को पकड़ पाई है और न ही कटे अंगों की बरामदगी कर सकी है।

बुधवार को आक्रोशित ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने काठगोदाम थाने और चौकी का घेराव किया। इस दौरान पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई और जमकर नारेबाजी की गई।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि केस की जांच तेजी से की जा रही है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आम जनता से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और लोग अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।