
रिपोर्ट। ललित जोशी
नैनीताल।
सरोवर नगरी नैनीताल और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से मंगलवार को एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जिले की बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) और डॉग स्क्वायड टीमों ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, सार्वजनिक स्थलों और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम में सघन तलाशी ली

यह अभियान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद एहतियातन चलाया गया है। वर्तमान में नैनीताल में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई और आम जनता से अपील की गई कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या डायल 112 पर दें।

प्रशासन की ओर से बताया गया कि इस प्रकार के नियमित सुरक्षा उपाय जारी रहेंगे ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे और पर्यटक बिना किसी भय के अपने यात्रा का आनंद ले सकें।

