
स्थान – रानीखेत
रिपोर्ट – संजय जोशी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत में दो-दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन दिवस पर 400 मी., 4×400 मी.,लंबी कूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। समापन के मुख्य अतिथि अरुण रावत, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, चिलियानौला, रानीखेत रहे।


मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य द्वारा पुष्पगुच्छ, स्मृति चिह्न प्रदान कर तथा क्रीड़ा सचिव डॉ रूचि साह द्वारा शॉल ओढ़ाकर किया गया। प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत अभिभाषण में अरुण रावत द्वारा महाविद्यालय उन्नति में किए गए कार्यों की सराहना की। मुख्य अतिथि ने कहा की छात्रहित में महाविद्यालय क्रीड़ा मैदान की चाहर दीवार दीवार व अन्य विषयों को लेकर जो संभव मदद होंगी वह करने के लिये प्रतिबद्ध रहेंगे।


समस्त प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर छात्र वर्ग में चंदन सिंह को चैंपियन बॉयज 2024-25 एवं छात्रा वर्ग में दीक्षा भट्ट को चैंपियन गर्ल्स 2024-25 घोषित किया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्रसंघ पदाधिकारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


