पिछले 10 सालों ने भाजपा के मेयर में अगर किया होता विकास तो मुख्यमंत्री को नहीं आना पड़ता प्रचार में

पिछले 10 सालों ने भाजपा के मेयर में अगर किया होता विकास तो मुख्यमंत्री को नहीं आना पड़ता प्रचार में

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

नगर निगम के चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों में सर गर्मी तेज हो गई सभी पार्टियों अपने-अपने विकास को लेकर जनता के बीच जा रही है वहीं भारतीय जनता पार्टी के पिछले 10 सालों मैं नगर निगम में काबिज रहे मेयर ने अगर विकास किया होता तो जनता उनके द्वारा जाती उनको जनता के द्वारा जाना नहीं पड़ता वह लोगों का कहना है कि पिछले 10 सालों में भारतीय जनता पार्टी के मेयर के द्वारा कोई भी विकास नहीं किया गया ना ही वह किसी भी वार्ड में जाते दिखाई दिए वही बनभूलपुरा के लोगों का कहना है कि मानबूलपुरा में आज तक में सब ने किसी भी वार्ड में कम नहीं रखा और ना ही कोई विकास किया है केवल वोट की राजनीति करते दिखाई दे रहे हैं सभी मेयर प्रत्याशी

अगर भारतीय जनता पार्टी हल्द्वानी का विकास क्या होता है तो मुख्यमंत्री को प्रचार के लिए नहीं आना पड़ता आज मुख्यमंत्री का हल्द्वानी द्वारा है सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी दौरा हो सकता है आप इसको लेकर ही साफ जान सकते हैं कि यदि हल्द्वानी में विकास किया होता तो दो-दो मुख्यमंत्री को एक मेयर पद के प्रत्याशी के लिए चुनाव में नहीं उतरना पड़ता यदि विकास होता तो जनता उनके द्वारा जाती वह जनता के द्वारा के लिए इतनी ताकत नहीं , लगाते

कोई जनता क आज जिस प्रकार से हल्द्वानी के मे और प्रत्याशी के साथ घूम रहे हैं यदि इसे पूर्वी वह जनता के बारे में जाकर उनकी समस्या को सुनते तो शायद आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को इतनी ताकत नहीं लगानी पड़ती अब यह तो आने वाला वक्त यह बताया कि जनता का रुझान किस ओर जाता है फिलहाल जनता की जो राय है वह आपके समक्ष सामने है अब देखने वाली बात होगी कि आज की इस मुख्यमंत्री की रोड शो के बाद कितना वोटर को रिसा पाते हैं