रिपोर्ट -राजू सहगल।
लोकेशन- किच्छा
उधम सिंह नगर जिले के किच्छा तहसील अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सीलिंग की सरकारी भूमि पर प्रशासन द्वारा कब्जा लिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
विगत कई दिनों से किच्छा तहसील अंतर्गत क्षेत्र में तहसील प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि को अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई की जा रही है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद तमाम सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने के उद्देश्य से प्रशासन यह कार्रवाई कर रहा है।
शनिवार को किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम कलकत्ता पुलिस चौकी पहुंच गई। इस दौरान चौकी परिसर में पीएसी एवं पुलिस फोर्स के दर्जनों जवानों के साथ-साथ तहसील प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम मिश्रा ने बैठक करते हुए सभी अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रशासन के गांव में पहुंचने की सूचना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है।
प्रशासन द्वारा ग्राम चाचर , ग्राम बखपुर क्षेत्र में करीब 207 एकड़ सीलिंग की सरकारी भूमि को अपने कब्जे में लेने की कवायद शुरू कर दी गई है।
तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने सरकारी भूमि की हदबंदी करते हुए लाल रंग के झंडे तथा पिलर लगाकर भूमि पर कब्जा लेने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई। एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देश पर तहसील अंतर्गत सीलिंग की सरकारी भूमि की समीक्षा की जा रही है
और जिलाधिकारी के निर्देश पर सीलिंग की भूमि को चिन्हित करने के बाद भूमि को अपने कब्जे में लिया जा रहा है। उन्होंने बताया
कि सीलिंग की कुछ भूमि पर किसानों और प्रशासन के बीच न्यायालय में मुकदमा चलने के कारण उक्त भूमि को इस कार्रवाई से बाहर रखा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दो-तीन दिनों तक यह कार्रवाई जारी रहेगी।