गढ़वाल हिमालय छेत्र की दुरह चोटी चौखंभा lll विदेशी पर्वतारोहण अभियान रेस्क्यू

गढ़वाल हिमालय छेत्र की दुरह चोटी चौखंभा lll विदेशी पर्वतारोहण अभियान रेस्क्यू

रिपोर्टर -संजय कुंवर

स्थान -चमोली

चौखम्भा lll आरोहण के लिए गए एक विदेशी पर्वतारोही दल के दो सदस्यों के द्वारा हेली रेस्क्यू की मदद मांगे जाने पर लगातार इस छेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है, आज दो दिन बाद रेस्क्यू के लिए 8 मेंबर की कुशल पर्वतारोहियों की एसडीआरएफ की टीमें भी सहस्त्र धारा हेलीपेड से जोशीमठ हैलीपेड पहुंची, जहां से इंडियन एयर फोर्स के रेस्क्यू हेली से इन्हे चौखंभा पीक रेस्क्यू ऑपरेशन साईड पार भेज दिया गया है,

बता दें की इस चौखंभा lll पीक पर आरोहण के लिए गए एक अमेरिकन और एक यूके की महिला पर्वतारोही, ने करीब 6100मीटर की ऊंचाई से अपने दूतावास संपर्क कर हेली रेस्क्यू ऑपरेशन की मदद मांगी थी, जिसके बाद से चमोली जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है, कल शुक्रवार को आईएएफ के हेली से सर्च अभियान चलाया गया लेकिन दोनो पर्वतारोहियों से किसी भी तरह का संपर्क नही हो सका जिसके चलते अब एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से भी रेस्क्यू की मदद मांगी गई है,,,

भारतीय वायु सेना के दो हेली चौखंभा 3 शिखर की ओर मूवमेंट कर चुके है,आज सुबह वायु सेना के 02 हैली बाया ज्योतिर्मठ चौखंभा 3 पर्वत शिखर रेस्क्यू में फिर से लगाये गये है। आज इस रेस्क्यू का अहम दिन माना जा रहा है, कल शुक्रवार को आईएएफ के हेली से सर्च अभियान चलाया गया लेकिन दोनो पर्वतारोहियों से किसी भी तरह का संपर्क नही हो सका जिसके चलते अब एनडीआरएफ और एसडीआरएफ से भी रेस्क्यू की मदद मांगी गई है,,,

चौखम्बा (Chaukhamba) भारत के उत्तराखण्ड राज्य के गढ़वाल हिमालय के गंगोत्री समूह में स्थित चार शिखरों वाला एक पर्वत पुंजक है। यह गंगोत्री समूह के पूर्वी छोर पर स्थित है। चौखम्बा प्रथम (Chaukhamba I) इसका सर्वोच्च शिखर है।

चौखम्बा शिखर हिमालय की विस्मयकारी सुंदरता और महिमा का प्रतीक है, जो साहसी, तीर्थयात्रियों और प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

वहीं माउंटेनियरिंग टीम से अपर उप निरीक्षक श्री विजेंद्र कुड़ियाल द्वारा बताया गया कि चौखंबा lll पर्वत पर लापता 2 विदेशी पर्वतारोही की सर्चिंग हेतु सहस्त्र धारा हेलीपैड से

Add si वीरेंद्र काला

Hc सुनील

Hc मनोज जोशी

FM प्रवीण

द्वारा पहली शॉर्टी से जोशीमठ हेलीपेड पहुंची जहा से वायुसेना के हेली से चोखंभा 3 रेस्क्यू अभियान के लिए रवाना किया गया।

दूसरी शॉर्टी भी तैयार है,,,

Add si विजेंद्र कुड़ियाल

Ct योगेश

Hc सूर्यकांत उनियाल

टीम भी रेस्क्यू टीम में है।