रिपोर्टर -सागर रस्तोगी
स्थान -ऋषिकेश
जनपद पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने लक्ष्मण झूला से नीलकंठ की कावड़ यात्रा में आने वाले कावड़ियों के नाम एक पैगाम जारी किया है।
अपने पैगाम में एसएसपी ने कांवड़ियों से देवभूमि की मर्यादा का उल्लंघन नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कांवड़ियों को कहा है कि वह देवभूमि खुले मन से आए। पुलिस उनका पूरा सहयोग करेगी उनका स्वागत करेगी।
किसी भी प्रकार से कावड़िया शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का काम ना करें। देवभूमि की मर्यादा को बनाए
रखते हुए नीलकंठ में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। गंदगी करने से बचे। नशा करके वाहनों को ना चलाएं। नशा करके यात्रा न करें।
कावड़िया खुद भी जागरूक बने और दूसरों को भी जागरूक कर अपनी यात्रा को मंगलमय बनाने का काम करें।