
स्थान- खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर
रिपोर्ट – अशोक सरकार
खटीमा के यूपी उत्तराखंड सीमा से लगे पोलिगंज क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर वन रेंज अधिकारी महेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर किलपुरा

रेंज से अवैध तरीके से कटकर लाई जा रही कुकाट से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर कब्जे में ले लिया और वन विभाग के अतिथि गृह परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया। वहीं वन विभाग की टीम को

देखते ही ड्राइवर सहित लकड़ी तस्कर में वन विभाग टीम को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। इस मामले में वन रेंज

अधिकारी महेश चंद्र जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करने के बाद कुकाट से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर कब्जे में ले लिया गया है ड्राइवर सहित

अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। साथ ही उन्होंने कहा कि जांच के बाद तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

