उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट- अशोक सरकार
स्थान -खटीमा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार की शाम खटीमा के एक निजी होटल में आयोजित प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने मुख्यमंत्री धामी का जोरदार तरीके से स्वागत किया। इस मौके पर उपस्थित स्थानीय व्यापारियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा
कि खटीमा क्षेत्र से मेरा गहरा नाता है और यह देखकर प्रसन्नता होती है कि खटीमा लगातार विकास की ओर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जब-जब में अपने घर खटीमा आता हूं
तो मुझे एक नई ऊर्जा प्राप्त होती है यहां के छोटे बड़े हर वर्ग के व्यापारियों से जब मैं उनकी दुकान पर जाकर मिलता हूं तो मुझे यह देखकर प्रसन्नता होती है कि हमारी सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का लाभ क्षेत्र एवं राज्य के हर व्यापारी को प्राप्त हो रहा है।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर उपस्थित सभी व्यापारियों एवं जनता से इन विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए उन सभी का साथ और आशीर्वाद मांगा।