उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोटर-संजय कुंवर
स्थान-जोशीमठ
माघ मास की इस गुप्त नवरात्रि में चमोली जनपद के ज्योतिर्मठ धाम में एक हजार दंपति(पति/पत्नी) की पूजा की जायेगी,ज्योतिर्मठ प्रबंधन की ओर से यह त्रि दिवसीय धार्मिक आयोजन स्वामी अवि मुक्तेश्वरा नन्द सरस्वती महाराज की प्रेरणा से ज्योतिष पीठ परिसर में अयोजित किया जायेगा, दरअसल ज्योतिष पीठ की ओर से वर्ष भर समय समय पर धार्मिक और सांस्कृतिक, सामाजिक आयोजन किए जाते रहे है,
इसी क्रम में शक्ति आराधना हेतु गुप्त नवरात्रि महोत्सव को इस बार महा महोत्सव के तौर पर मनाया जायेगा, माघ नवरात्रि पर सहस्त्र दंपति पूजन किया जाना है, जिसमे एक हजार से अधिक दम्पतियो को भगवान लक्ष्मी नारायण स्वरूप मानकर विविध उपहार वस्त्र मिष्ठान सहित दक्षिणा देकर ज्योर्तिमठ सहित समस्त विश्व के कल्याण की मंगल कामनाएं की जायेगी, बता दें इन दिनों में माघ शुक्ल प्रतिपदा से दशमी पर्यंत 10फरवरी से 19फरवरी 2024तक माघ मास की गुप्त नवरात्रि पर्व चल रहा है, जिसके तहत प्रति दिन ज्योतिर्मठ में मां राज राजेश्वरी माता की उपासना हो रही है,
ज्योतिर्मठ के व्यवस्थापक विष्णु प्रियानंद ब्रह्मचारी ने बताया की सहस्त्र दंपति पूजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली है,सभी आस्तिक जनो को प्रवेश पत्र वितरित कर दिए है,ज्योतिर्मठ के महाराज स्वामी अवि मुक्तेश्वरा नंद जी चाहते है कि सनातनी जनता के मन में धर्म भावना विक सित हो इसके लिए जरूरी है की इस तरह के धार्मिक आध्यात्मिक समायोजन होते रहना चाहिए इसके निमित ही यह धार्मिक आयोजन ज्योत्रिमठ में किया जा रहा है,