जीजा ने सम्पति व अवैध सम्बन्धों के चलते साले की गोली मार कर हत्या करने का पोलिस ने किया खुलासा

जीजा ने सम्पति व अवैध सम्बन्धों के चलते साले की गोली मार कर हत्या करने का पोलिस ने किया खुलासा

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – अतुल तिवारी

स्थान – काशीपुर

काशीपुर मे विगत दिनों ढकिया न. 1 निवासी को स्कूटी से घर जाते समय अजय को दो अज्ञात लोगो द्वारा गोली मारने के सम्बन्ध मे तहेरे भाई योगेंद्र कुमार ने 06 जनवरी को कुंडेश्वरी चौकी मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी l

इस सम्बन्ध मे चौकी इंचार्ज विनोद जोशी और एस आई संतोष देवरानी के नेतृत्व मे पुलिस टीम के माध्यम से आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर पुरानें मुखविर से जानकारी करते हुए तथा घायल व्यक्ति से उसके रिस्तेदारियों , व्यवसाय व रंजिश आदि के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की गयी ।

इस मामले में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभय सिंह द्वारा बताया गया है कि प्रकाश में आया अजय के जीजा अनिल गुम्बर की अजय की पत्नी पर बुरी नजर होने के कारण अनिल गुम्बर अपने साले अजय को रास्ते से हटाना चाहता था l योजना के मुताविक अनिल गुम्बर ने फर्म पर काम करने वाले राजू व हीरा को तीन लाख रूपये की सुपारी व तंमचा दिया l

उधर राजू की बेटी की शादी 31 जनवरी होने के कारण पैसे के लालच में राजू व हीरा घटना करने को तैयार हो गये और दोनों ने पिछले बर्ष 30 दिसम्बर अजय की दुकान आवास विकास से ही पीछा करते हुए ढकिया नम्बर 01 निर्जन स्थान व अंधेरा देखकर गोली मार दीl पुलिस ने 17 जनवरी को साक्ष्यों के आधार पर घटना को अंजाम दिलाने वाले अनिल गुम्बर के साथ दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया l