उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -संजय कुंवर
स्थान -औली
बर्फ बिन सूने पड़े सूखे पहाड़ों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते ही सही आखिरकार रंगत ले आई है, विंटर डेस्टिनेशन औली सहित जोशीमठ छेत्र की ऊंची पहाड़ियों में देर शाम हुई बर्फबारी के बाद अब बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई दे रहा है
, हाथी घोड़ी,पालकी, देव वन,नीलगिरी,विधान, माणा,कामेट,बरमल, स्लीपिंग ब्यूटी जैसी श्वेत धवल चोटियां बर्फ से शराबोर हो चुकी है, औली में बर्फबारी होने पर स्थानीय पर्यटन कारोबारियों में इस कदर जोश और खुशी नजर आई आप इन तस्वीरों में देख कर अंदाजा लगा सकते है
रात भर गढ़वाली गीत संगीत की धुनों पर लोग नाचते थिरकते बर्फ का स्वागत करते दिखाई दिए, तो आज सुबह खिली धूप के साथ इन हिम शिखरों पर चमकती सफेद बर्फ को देख कर पर्यटक मोहित हो रहे है,वहीं बद्रीनाथ धाम सहित लोकपाल घाटी, चिनाप वैली, बंशी नारायण छेत्र, द्रोणागिरी घाटी, और कुंवारी पास ट्रैक रूट पर जमकर बर्फबारी हुई है
, तो निचले इलाकों में भी लम्बे समय बाद बारिश हुई है लिहाजा यहां भी रवि की फसल के लिए बारिश किसी संजीवनी से कम नही है,
आने वाले दिनों में छेत्र के निचले इलाकों के सेब काश्तकारों के बागानों में भी बर्फ की चादर जरूर बिछेगी फिलहाल विंटर डेस्टिनेशन औली में बर्फबारी हुई है तो पर्यटन कारोबार फिर से पटरी पर लोटने लगा है,