उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट, राजू सहगल।
लोकेशन, किच्छा
पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा के निर्देशन मे थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा थाना पुलभट्टा मे पंजीकृत FIR नं0 166/23 धारा 8/21/29 NDPS Act मे पूर्व मे अभियुक्त मुस्ताक अली पुत्र मिट्ठू अली, निवासी मनिहारगोठ, थाना टनकपुर, जिला चंपावत, हाल निवासी रजागंज
, थाना पूरनपुर, जिला पीलीभीत, उ0प्र0 को 537 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 दीवान सिंह विष्ट प्रभारी चौकी दरऊ थाना किच्छा द्वारा की जा रही है । दौराने गिरफ्तारी पूछताछ मे अभियुक्त मुस्ताक अली द्वारा अपने साथी अकबर अंसारी निवासी फतेहगंज, पश्चिमी बरेली,
यूपी से उक्त स्मैक 1200 रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से खरीद कर पहाडी क्षेत्र के जनपदो चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ आदि स्थानो पर 3-4 हजार रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से बेचने की बात बताई और यह भी बताया कि उसका एक पार्टनर साबिर ग्राम लालपुर, किच्छा में रहता हैं जो वहाँ से रुद्रपुर, हल्द्वानी आदि स्थानो पर स्मैक की सप्लाई करता हैं । मुकदमा उपरोक्त मे अभि0 अकबर अली फरार चल रहा था ।
वाछित चल रहे अभि0 अकबर खा पुत्र सब्बीर खां, निवासी चटिया जगन्नाथ, पण्डरीहल्वा, थाना भोजीपुरा, जिला बरेली को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ मे अभि0 अकबर खान ने बताया कि वह अपने साथी मुस्ताक अली पुत्र मिट्ठू अली, निवासी मनिहारगोठ, थाना टनकपुर, जिला चंपावत, हाल निवासी रजागंज, थाना पूरनपुर, जिला पीलीभीत, उ0प्र0 के साथ पहाडी क्षेत्र के जनपदो चंपावत, बागेश्वर,
पिथौरागढ आदि स्थानो पर तथा साबिर निवासी लालपुर किच्छा के माध्यम से रुद्रपुर, हल्द्वानी आदि स्थानो पर स्मैक की सप्लाई की जाती है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को रिमाण्ड हेतु न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ,उ0 नि0 दीवान सिंह विष्ट, थाना किच्छा, का0 उमेश सिंह, का 0 कुलदीप सिंह शामिल रहे।