मुख्यमंत्री धामी पहुचें बाबा भारमल के दरबार

मुख्यमंत्री धामी पहुचें बाबा भारमल के दरबार

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – अशोक सरकार

स्थान – खटीमा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने तय कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा खटीमा के सीमांत सुरई वन क्षेत्र में स्थित सिद्ध बाबा भारमल के प्राचीन समाधि स्थल पर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने स्थान के प्रमुख बाबा हरी गिरी महाराज के दिशा निर्देशन में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर बाबा की समाधि पर चादर चढ़ाई और प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि की मंगल कामना करी।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्थान पर आए साधु संतों एवं महात्माओं से भेंट वार्ता की और उनका आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि खटीमा के सुरई वन क्षेत्र में स्थित बाबा भारमल की साधना स्थली एवं समाधि स्थल का अपना पौराणिक महत्व है।

पूर्व काल में इस स्थान पर सिद्ध तपस्वी बाबा भारमल ध्यान साधना किया करते थे जो माता जगदंबा एवं भोलेनाथ के परम भक्त थे। आगे चलकर इसी स्थान पर बाबा ने समाधि ली तब से ही इस स्थान पर हिंदू और मुस्लिम भक्त समभाव से हर वर्ष इस स्थान पर बाबा का आशीर्वाद लेने आते हैं। यह स्थान हिंदू मुस्लिम एकता की एक अनूठी मिसाल भी पेश करता है। हर वर्ष मार्गशीर्ष मास की पूर्णिमा को इस स्थान पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है।

इस वर्ष स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भंडारे के अवसर पर बाबा भारमल के दरबार में हाजिरी लगा प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना करी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भंडारे में आए भक्तों को अपने हाथ से भोजन प्रसाद भी परोसा। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बाबा भारमल में बहुत आस्था है। जिसके चलते अक्सर मुख्यमंत्री बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच ही जाते हैं।