उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट – दीपक नौटियाल
स्थान -उत्तरकाशी
गवर्नमेंट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में धरातल उतरने लगी है देवभूमि उद्यामिता योजनादो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का शुभारम्भराज्य सरकार की महत्वकांक्षी देवभूमि उद्यमिता योजना को गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी में आकार दिया जाने लगा है। इसके तहत कॉलेज में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का शुभारंभ किया।
दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का शुभारंभ देवभूमि उद्यमिता विकास की नोडल प्रो मधु थपलियाल, आई आई टी, मुंबई के प्रो शांतनु त्रिपाठी, डॉ सचिन चौहान, दीपक चौहान स्टार्ट अप एक्सपर्ट, ई डी आई आई के इंटरप्रेनुर एक्सपर्ट गौतम कुमार प्रसाद तथा कॉलेज की देवभूमि उद्यामिता समिति, स्किल डेवलपमेंट समिति तथा केरियर काउंसलिंग समिति के समस्त प्राध्यापको द्वारा किया गया।कार्यक्रम की नोडल प्रो मधु थपलियाल ने सभी आगंतुक विशेषज्ञों का स्वागत करते हुए कहा कि इस स्टार्टअप बूट कैंप में आई आई टी बॉम्बे , ई डी आई आई ,
अहमदाबाद आदि प्रसिद्ध संस्थानों से विषय विशेषज्ञ अपने विचार रखे। बूट कैंप में छात्र/छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था।विभिन्न क्षेत्रों से आए एक्सपर्ट उत्तरकाशी कॉलेज, , पॉलिटेक्निक, आई टी आई, जी जी आई सी आदि सभी संस्थानों के छात्रों के साथ विषय को लेकर रूबरू हुए। सभी विशेषज्ञ छात्रों में छिपी प्रतिभा को उभारते हुए बेस्ट पांच बिजनेस आइडिया को आगामी गढ़वाल अथवा कुमाऊं क्षेत्र में होने वाले मेगा स्टार्टअप मेला ले कर जायेंगे
महाविद्यालय मे देवभूमि उद्यमिता केन्द्र की स्थापना भी की जायेगी। कार्यक्रम में आए प्रो शांतनु , आई आई टी, बोम्बे,ने मत्स्य पालन तथा उत्तराखंड की पारिस्थितिकी के अनुरूप उद्यमिता विकास के विचार को साझा किया।डॉ सचिन, उद्यमिता विशेषज्ञ, ने मशरूम उत्पादन तथा टिश्यू कल्चर के माध्यम से नई पौधों की किस्म तैयार करके उद्यम स्थापित करने हेतु
प्रेरित किया। डॉ दीपक चौहान, ई डी आई आई, अहमदाबाद ,ने छात्रों को कहानी के माध्यम से उद्यमिता की बारीकियों से अवगत कराया तथा बताया कि उद्यमिता हेतु किन गुणों की आवश्यकता होती है