उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट – ब्यूरो रिपोट
स्थान -खटीमा
उत्तराखंड में आये दिन सड़क हादसे हो रहे है। मैदानी जिलों में एक्सीडेंट की खबरों में इजाफा हो रहा है। अब खटीमा में मजदूरी कर साइकिल से घर लौट रहे दो बहनों को एक अज्ञात वाहन रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बहन घायल हो गई। परिजनों ने अज्ञात चालक के विरुद्ध पुलिस में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार जाधवपुर निवासी निशा देवी उम्र 30 वर्ष भवन निर्माण कार्य में मजदूरी करती थी। बताया जा रहा है कि गुरूवार की शाम वह मझोला क्षेत्र में मजदूरी कर अपनी बड़ी बहन आशा देवी के साथ साइकिल से लौट रही थी। साइकिल निशा चला रही थी।
तभी सुनपहर के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में निशा गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से भाग गया।इस दौरान आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने निशा को मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिक उपचार के बाद आशा की हालत सही है। मृतका के दो बच्चे हैं। मृतका के पति गौतम ऋषि ने बताया कि अज्ञात चालक के विरुद्ध पुलिस में तहरीर दे दी है।