उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट -राजू सहगल।
स्थान – किच्छा।
किच्छा में प्रशासन द्वारा कुछ माह पूर्व अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि पर वेंडिंग जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। प्रशासन की कार्यवाही का स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व प्रशासन द्वारा हल्द्वानी मार्ग पर वर्षों से काबिज करीब 240 दुकान मकान को ध्वस्त करते हुए
सरकारी भूमि को खाली करा लिया गया था। अब रेलवे पटरी किनारे सरकारी भूमि पर प्रशासन द्वारा नगर के ठेले फड व्यापारियों को बसाने की योजना बनाई जा रही है। इसी योजना को लेकर एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह एवं पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके का मुआयना किया।
एसडीएम कौष्तुभ मिश्रा ने बताया कि सरकारी भूमि पर नगर पालिका के माध्यम से टोकन व लाइसेंस जारी कर छोटे व्यापारियों को बसाया जाएगा और नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही नगर को सुंदर बनाया जाएगा। प्रशासन द्वारा शुरू की गई योजना की सूचना पर अतिक्रमण प्रभावित तमाम व्यापारी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की कार्यवाही का विरोध करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा पूर्व में भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया गया, जिससे सैकड़ो लोग बेरोजगार हो गए।
पीड़ित व्यापारियों ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए लोगों को प्राथमिकता के आधार पर बसाया जाए तथा अतिरिक्त जगह होने के बाद अन्य लोगों को व्यापार के लिए जगह दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने उनकी मांग नहीं मानी तो आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।