कोतवाली के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने की प्रेस वार्ता।

कोतवाली के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने की प्रेस वार्ता।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट,राजू सहगल।

स्थान -किच्छा।

किच्छा नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए किच्छा पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है। किच्छा के नवनियुक्त कोतवाली निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने चार्ज संभालने के बाद किच्छा कोतवाली में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कोतवाली निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान शुरू कर दिया गया है, साथ ही किराएदारों का सत्यापन न करने वाले मकान स्वामियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक शर्मा ने बताया कि नोटिस जारी

करने के बाद पुलिस द्वारा भवन स्वामियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली निरीक्षक शर्मा ने बताया कि नगर के मुख्य चौराहों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस टीम की तैनाती की जाएगी तथा हाईवे पर नियम विरुद्ध संचालित ई रिक्शा चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों को सीज किया जाएगा।

नवनियुक्त कोतवाल सुंदरम शर्मा ने बताया कि जनमानस के साथ बैठक के दौरान तमाम समस्याएं सामने आई हैं, जिनका जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में संचालित सभी ई-रिक्शा वाहन चालकों का सत्यापन कर प्रशासन के माध्यम से उन्हें परिचय पत्र जारी किए जाएंगे।