लापरवाही : नवजात को लगाई एक्सपायरी वैक्सीन, बच्ची की हालत नाजुक

लापरवाही : नवजात को लगाई एक्सपायरी वैक्सीन, बच्ची की हालत नाजुक

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोट -ब्यूरो रिपोट

स्थान -ताकुला

स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला में नवजात को एक्सपायरी वैक्सीन लगा दी। जिसके बाद मासूम की तबियत बिगड़ गई। हालत बिगड़ता देख मासूम को बेस अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती कराया है

नवजात को लगाई एक्सपायरी वैक्सीन

जानकारी के अनुसार विरेंद्र सिंह निवासी ताकुला अपनी पत्नी विमला देवी को लेकर प्रसव के लिए बुधवार को ताकुला लाए थे। जहां महिला ने सामान्य प्रसब के बाद स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने नवजात को टीका लगाया। जब बच्ची के पिता की नजर वैक्सीन पर पड़ी तो वो हैरान रह गए।

बच्ची की हालत बिगड़ी

दरअसल जो टीका उन्होंने नवजात को लगाया था उसकी उपयोग की अवधि 23 दिन पहले ही खत्म हो गई थी। इसकी तस्वीर वीरेंद्र ने अपने फोन में ले ली। किसी तरह स्वास्थ्य कर्मियों ने विरेंद्र को उस समय समझाकर जच्चा-बच्चा को डिस्चार्ज कर दिया मगर चार दिन बाद नवजात की हालत बिगड़ गई।

सांस लेने में आ रही बच्ची को दिक्कत

बच्ची की हालत बिगड़ने के बाद उसे PHC लाया गया। जहां से परिजन उसे ऑक्सीजन सिलिंडर के सहारे लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है बच्ची को सांस लेने में दिक्कत आ रही है। बच्ची की हालत गंभीर देख उसे NICU में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक चिकित्सकों ने बताया की बच्ची की हालत लगातार बिगड़ रही है।

जवाबदेही से बच रहे जिम्मेदार अधिकारी

वहीं मामले को लेकर जिम्मेदारी अधिकारी जवाबदेही से बच रहे हैं। जानकारी के अनुसार मामले को लेकर सीएमओ डॉ आरसी पंत का कहना है कि मामले की जानकारी मिल गई है। स्पष्टीकरण लिया जाएगा। लिखित शिकायत मिलेगी तो जांच जरूर की जाएगी।