कागज के डिस्पोजेबल बनाने की फैक्टरी में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

कागज के डिस्पोजेबल बनाने की फैक्टरी में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोट – ब्यूरो रिपोट

स्थान उधम सिंह नगर

उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक कागज के डिस्पोजेबल बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

कागज के डिस्पोजेबल बनाने की फैक्टरी में लगी आग

रुद्रपुर के भूरारानी में कागज के डिस्पोजेबल बनाने की एक फैक्टरी में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की टीम ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

शार्ट सर्किट बताई जा रही है

आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। मिली जानकारी के मुताबिक भूरारानी मटकोटा रोड पर एक भवन की पहली मंजिल को किराए पर लेकर सिटी वन काॅलोनी निवासी गुरमुख सिंह ने डायमंड पैकेजिंग नाम से डिस्पोजल बनाने की फैक्टरी लगाई थी। जिसमें रात को अचानक से आग लग गई। आग से धुआं उठते देख लोगों ने इसकी जानकारी दमकर विभाग को दी।

चार घंटे की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की । करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारण फैक्ट्ररी में रखा सारा सामना जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि आग में मशीन और सामान जलने से 30 से 35 लाख का नुकसान हुआ है।