गुरु चोरंगी नाथ के त्रिवार्षिक मेले की तिथि तय श्रद्धालुओं, मे खुशी की लहर

गुरु चोरंगी नाथ के त्रिवार्षिक मेले की तिथि तय श्रद्धालुओं, मे खुशी की लहर

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-दीपक नौटियाल

स्थान-उत्तरकाशी

जनपद उत्तरकाशी के गाजणा क्षेत्र के आराध्य देव गुरु चोरंगी नाथ के त्रि वार्षिक मेले की तिथि तय हो गयी है | आज देवताओं ने पशुवा पर अवतरित होकर क्षेत्र के सभी गांव वालों के आग्रह पर मेले का दिन तय किया, मेला दिनांक -7-112023 को प्रारंभ होगा, ओर10-11-2023 को इसका समापन भेटियारा मे होगा आपको बता दे, कि इस मेले मे आने वाले हर श्रद्धालु का भगवान के समान आदर सत्कार किया जाता है |

साथ ही इस मेले मे हलुवा देवता प्रतिदिन लगभग 8 से 10किलो बाडी खा जाता है साथ ही इस मेले मे देवता श्रद्धालुओं को कंडाली लगाकर आशीर्वाद देते है गाजणा क्षेत्र के चोरंगी देवता पर करोड़ों लोगों की आस्था है |

ओर इस लिए इस त्रिवार्षिक मेले मे हजारों की संख्या मे दूर दूर से भक्त आते है |