किसानों ने किया चीनी मिल का निरीक्षण, 26 अक्टूबर से पिराई सत्र शुरू कराने की मांग।

किसानों ने किया चीनी मिल का निरीक्षण, 26 अक्टूबर से पिराई सत्र शुरू कराने की मांग।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -प्रदीप श्रीवास्तव

स्थान -जसपुर

जसपुर की सहकारी नादेही चीनी मिल समयसे पिराई सत्र शुरू कराने को लेकर आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों की एक टीम प्रदेश सचिव के नेतृत्व में नादेही चीनी मिल पहुँची जहाँ मिल प्रबन्धक न मिलने के बाद मिल के चीफ इंजीनियर से वार्ता कर मिल का हाल की जानकारियां हासिल कर

शीघ्र ही मिल को चुस्त दुरुस्त करने कीबात करते हुए 1नबम्बर से मिल का पिराई सत्र शुरू करने की मांग की साथ ही भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव प्रेम सिंह सहोता ने कड़े शब्दों में कहा कि समय से मिल का पिराई सत्र शुरू नही हुआ किसानों का गन्ना समय से मिल ने नही लिया किसानों को मिल चलने के बाद कोई भी दिक्कत आयी

तो यूनियन मिल में प्रदर्शन भी करने को मजबूर होगी ।यदि मिल प्रन्धन ने सही कार्य कर समय से मिल का पिराई सत्र शुभारंभ किया मिल सही से चली तो भारतीय किसान यूनियन मिल प्रबंधन समिति को सम्मानित करने का भी कार्य करेगी।

जिसपर मिल प्रबन्धन के चीफ इंजीनियर ने भारतीय किसान यूनियन को आश्वस्त किया गया है कि इस बार किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत परेशानी नही होने दी जायेगी मिल प्रंबंधन समिति के आदेशानुसार 1नबम्बर से से की जा सकती है।