गाजणा पट्टी के शिक्षक एवं कवि मंगेश्वर नौटियाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित

गाजणा पट्टी के शिक्षक एवं कवि मंगेश्वर नौटियाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर – दीपक नोटियाल

स्थान – उत्तरकाशी

जनपद उत्तरकाशी के डुण्डा विकास खण्ड के सुदूरवर्ती गांव भेटियारा के शिक्षक एवं जन कवि मंगेश्वर नौटियाल बटवे॓ को डॉक्टर “सर्वपल्ली राधाकृष्णन” शिक्षक सम्मान2023 से सम्मानित किया गया अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय कृति इंण्टर कालेज में शिक्षक बटवे नौटियाल को यह सम्मान मिलने पर क्षेत्र एवं गांव के लोगों में खुशी का माहोल है

आपको बता दें कि बटवे मंगेश्वर नौटियाल एक शिक्षक के साथ ही एक प्रसिद्ध कवि भी हैं जो अपनी कविताओं से जनसमस्याओं के साथ समाज में होली कुरीतियों के खिलाफ लगातार अपनी कलम चलाते रहते हैं मूल रूप से आदर्श ग्राम सभा भेटियारा के निवासी बटवे नौटियाल जनपद उत्तरकाशी एवं उत्तराखंण्ड के कहीं मंचों पर जन समस्याओं को अपनी कविताओं के माध्यम से उठाते रहते हैं

ग्राम प्रधान भेटियारा कुशालमणी नौटियाल एवं क्षेत्र पंचायत भेटियारा दीपक नौटियाल जिलापंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट एवं गंगोत्री विधानसभा से विधायक सुरेश चोहान ने बटवे नौटियाल को शुभकामनाएं प्रेषित की है