उत्तरकाशी का प्रतिनिधित्व करेंगे बच्चन सिंह पंवार प्रमुख मोरी

उत्तरकाशी का प्रतिनिधित्व करेंगे बच्चन सिंह पंवार प्रमुख मोरी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोर्ट -दीपक नौटियाल

स्थान – उत्तरकाशी

आकांक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम के लिए चयनित मोरी ब्लॉक में ‘सकल्प सप्ताह’ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। देशभर के आकांक्षी ब्लॉकों में आयोजित होने वाले संकल्प सप्ताह का 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में शुभारंभ किया जाएगा। मोरी ब्लॉक के प्रमुख बचन सिंह पंवार एवं खंड विकास अधिकारी शशि भूषण बिंजोला समारोह में जिले एवं मोरी ब्लॉक के प्रतिनिधि के तौर पर मौजूद रहेंगे। जबकि जिले के साथ ही मोरी ब्लॉक एवं 10 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि व अधिकारी वर्चुअल माध्यम से इस समारोह में प्रतिभाग करेंगे।मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया है कि आकांक्षी विकास खण्ड कार्यक्रम के तहत ‘संकल्प सप्ताह सबकी आकाक्षाएं-सबका विकास’ कार्यक्रम का प्रधामन्त्री द्वारा शुभारंभ करने के बाद जिले के आकांक्षी ब्लॉक मोरी में आगामी 3 से 9 अक्टूबर तक ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिनके लिए संबंधित विभागो के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। तय कार्यक्रमों के अनुसार मोरी ब्लॉक में 3 अक्टूबर को स्वास्थ्य शिविर, 4 अक्टूबर को पोषण मेला, 5 अक्टूबर को स्वच्छता शिविर व स्वच्छता अभियान तथा 6 अक्टूबर को कृषि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। संकल्प सप्ताह के तहत 7 अक्टूबर को ब्लॉक के प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा मेलों का आयोजन और 8 अक्टूबर को ग्राम पचायतों में आजीविका मेले आयोजित होगे। संकल्प सप्ताह का समापन कार्यक्रम 9 अक्टूबर को ब्लॉक सभागार मोरी में होगा, जिसमें उल्लेखनीय कार्यों और गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही कृषि उत्पादों आदि की प्रदर्शनी का आयोजन तथा ब्लॉक के विकास की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने इस सिलसिले में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर संकल्प सप्ताह के सुव्यवस्थित व सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने की हिदायत दी है।

बैठक में खण्ड विकास अधिकारी मोरी ने बताया कि नई दिल्ली के भारत मंडपम्, नई दिल्ली में आयोजित सकल्प सप्ताह के शुभारंभ समारोह में मोरी ब्लॉक की ग्राम पंचायत मोताड़, नैटवाड़, खरसाड़ी, आराकोट, नानई, चींवा, जखोल, पांवतल्ला, कोटगाँव एवं गैन्चवाण गाँव के प्रतिनिधि और कार्मिक वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करेंगे। जिसके लिए पंचायत स्तर पर जरूरी तैयारियां कर ली गई है।