वर्ल्ड टूरिज्म डे पर क्लीन औली ग्रीन औली केम्पेनिंग

वर्ल्ड टूरिज्म डे पर क्लीन औली ग्रीन औली केम्पेनिंग

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -संजय कुंवर

स्थान-औली

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आज इंटरनेशनल विंटर डेस्टिनेशन औली में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत बृहद रूप से क्लीन एंड ग्रीन औली केम्पेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गय |

स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली और होटल एसोसिएशन औली और नगर पालिका परिषद जोशीमठ के संयुक्त रूप से इस स्वच्छता कार्यक्रम में पर्यटन स्थली औली के क्लिफ टॉप होटल,कृत्रिम झील,चेयर लिफ्ट प्वाइंट जीएमवीएन स्की रिजॉर्ट परिसर सहित इंटरनेशनल FIS नंदादेवी स्की स्लोप को प्लास्टिक कूड़ा मुक्त किया, साथ ही पालिका के पर्यावरण मित्रो आईटीबीपी के हिमवीर जवानों अधिकारियो सहित होटल कारोबारियों पर्यटन व्यवसाय से जुड़े युवाओं,स्की क्लब, होम स्टे संचालकों ने भाग लिया |

और करीब 20बोरे गार्बेज कलेक्ट कर पालिका के कूड़ा वाहन में निस्तांतरण हेतु जोशीमठ भेजा, ईओ नगर पालिका जोशीमठ के मार्ग दर्शन में पालिका कर्मियों सहित सभी लोगों ने इस अवसर पर औली में बृहद हस्ताक्षर अभियान चला कर कूड़ा मुक्त जोशीमठ औली और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया |