उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोर्ट- अशोक सरकार
स्थान- खटीमा
सीमांत खटीमा कोतवाली पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सितारगंज रोड झनकट निवासी लाल सिंह बोहरा के घर के पास आहाते में जुआ खेलते हुए आठ लोगों को रंगे हाथों दबोच लिया। वही जुआ खिलवाने वाला अपराधी लाल सिंह बोहरा मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
पकड़े गए 8 अभियुक्तों के पास से माल फड़ 9710 रुपए एक ताश की गाड़ड़ी एवं जामा तलाशी में कुल 2900 रुपए और 7 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। खटीमा कोतवाली के उप निरीक्षक अशोक कुमार जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली खटीमा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
वहीं फरार चल रहे मकान मालिक लाल सिंह बोहरा की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।