ग्राम प्रधानों का चौथे दिन वी धरना जारी,धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर- गोविन्द रावत

स्थान- सल्ट अल्मोडा

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में ग्राम प्रधान संगठन सल्ट के नेतृत्व में प्रत्येक गांव के ग्राम प्रधानों सल्ट  ब्लाक मुख्यालयों में प्रदेश की धामी के खिलाफ ग्राम प्रधानों ने जमकर नारेबाजी की। ग्राम प्रधानों का कहना है कि सरकार मजदूरों का शोषण कर रही हैं। दाम नही तो काम नहीं के नारा लगाकर प्रधानों ने सरकार के प्रति विरोध जताया। वहीं ग्राम प्रधान का कहना है| अघिकारी- मंत्री सब की तनख्वाह टाईम पर दी जाती है। आखिर मजदूरी की घ्याडी को क्यो रोक रही हैं|

सरकार क्षमिकों का शोषण कर रही हैं। प्रधानों का कहना है| कि शासन, प्रशासन के घोर से रवैये से हमें घरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड रहा है। कुशल मजदूरी , लोगों की एफडी नहीं हो पा रही हैं। उन्होंने कहा महंगाई अपनी चरम पर पहुंच चुकी हैं। उन्होने कहा कुशल क्षमिकों सामग्री ,मजदूरी पिछले एक साल से भुगतान हो पा रहा हैं। आखिर ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश घामी सरकार प्रघानों की मांग को कब तक मानती हैं।