ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

संवाददाता- मनोज कश्यप
स्थान – हरिद्वार
पंजाब के अमृतसर के एक जत्थे ने दरगाह साबिर पाक में 8 किलो चांदी से बना झूमर पेश कर देश में अमनो अमान खुशहाली और तरक्की के लिए दुआएं मांगी।

झूमर को शाह यावर मिया के नेतृत्व में दरग़ाह साबिर पाक में पेश किया गया। पंजाब के अमृतसर से आए एक जत्थे ने कलियर पहुंचकर दरगाह साबिर पाक में सज्जादा नशीनशाह अली ऐजाज साबरी की सरपरस्ती व शाह यावर मिया के नेतृत्व में,

पंजाब से लाया आठ किलो चांदी से बना झूमर पेश किया। जत्थे में आये अशोक अरोरा ने बताया कि दरबार में उनकी गहरी आस्था है ओर उन्हें यहा आकर बहुत सकून मिलता है।

