बसपा प्रत्याशी सुंदर लाल ने किया नामांकन, जनता का आशीर्वाद मिला तो करेंगे क्षेत्र का विकास

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – भगवान मेहरा

स्थान – कालाढूंगी

कालाढूंगी में बसपा प्रत्याशी सुंदर लाल ने आज नामांकन किया | गुरुवार को कालाढूंगी तहसील पहुंचकर बसपा प्रत्याशी सुंदर लाल ने नोडल अधिकारी रेखा कोहली के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस दौरान सुंदर ने कहा इस बार हम भारी बहुमतों से विजय हासिल करेंगे | उन्होंने कहा वह जनता के बीच कांग्रेस व भाजपा की कमियों को रखेंगे  व बसपा की नीतियों को बताएंगे | उन्होंने कहा अगर जनता उंनको अपना आशीर्वाद देती है, तो वह कालाढूंगी की सबसे मूल समस्या स्वास्थ्य को दूर करने का प्रयास करेंगे।

इस दौरान उनके साथ मोहन चन्द्र,जगदीश चन्द्र,मदन चन्द्र विधान सभा अध्य्क्ष ,ब्रजेश कुमार,शेखर चन्द्र,सरदार सिंह,सी, एल,टम्टा,नवीन गुरु जी, केशव चन्द्र,भीम राम,बाली राम ,गंगा राम गोपाल राम आदि मौजूद रहे।